बेमेतरा

लापरवाही से गाड़ी चलाने के तीन मामले, अपराध दर्ज
31-Oct-2022 6:15 PM
लापरवाही से गाड़ी चलाने के तीन मामले, अपराध दर्ज

बेमेतरा, 31 अक्टूबर। जिले के बेमेतरा, नांदधाट व थानखम्हरिया थाना क्षेत्र में हुए तीन अलग-अलग सडक़ दुर्घटना के मामले में संबधित प्रार्थी की रिपोर्ट पर वाहन चालक पर प्रकरण दर्ज किया गया है।
 
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सिरवाबांधा में हारवेस्टर चालक द्वारा लपरवाहीपूर्वक वाहन चलाने से हुए दुर्घटना के मामले में प्रार्थी टेकराम साहू ग्राम बहेरा निवासी कि रिपोर्ट पर आरोपी हारवेस्टर चालक वाहन पर धारा 279, 337,भादवि.के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

वहीं थान खम्हरिया थाना क्षेत्र के ग्राम खपरी में सडक़ दुर्घटना करने वाले कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है जिसमे प्रार्थी कुमार निर्मलकर 45 साल सा.खपरी की रिपोर्ट पर आरोपी सिल्वर रंग की कार चालक वाहन द्वारा अपने वाहन को तेज व लापरवाहीपूर्वक चलाकर एक्सीडेंट करने से चोट पहुंचने की शिकायत पर पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ धारा 279, 337,भादवि.के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

ट्रक की चपेट में घायल
नांदघाट थाना क्षेत्र के ग्राम नवागांव मोड़ में आरोपी ट्रक चालक वाहन द्वारा तेज व लापरवाही पूर्वक चलाकर एक्सीडेंट कर चोट पहुचाने की शिकायत प्रार्थी बालमुकुंद वर्मा (60) रोहरा निवासी द्वारा किया गया है। जिसके आधार पर पुलिस ने धारा 279 , 337 भादवि के तहत अपराध पंजिबद्ध कर विवेचना में लिया है।


अन्य पोस्ट