बेमेतरा

कलेक्टर से शिकायत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 30 अक्टूबर। ग्राम जिया निवासी युवक ने जिला कार्यालय में उद्यानिकी फसलों का मौसम आधारित बीमा कराए जाने के बाद भी फसल नुकसान का मुआवजा नहीं मिलने की शिकायत कलेक्टर से की है।
पीडि़त किसान टीकाराम साहू ने जिला कार्यालय पहुंचकर आवेदन प्रस्तुत किया। दो एकड़ के रकबे में केला का फसल लिया गया था जिसका मौसम आधारित बीमा कराया गया था। बीते 24 अप्रैल केा ओला वृष्टि होने के कारण पूरी फसल खराब हो गई, जिसकी सूचना दिए जाने के बाद कंपनी द्वारा सर्वे भी किया गया था, पर आज तक उसे क्लेम राशि नहीं दिया गया है। बार-बार शिकायत करने के बाद बीमा कंपनी द्वारा राशि नहीं दी जा रही है, जबकि उसके द्वारा आवश्यक सभी दस्तावेज प्रस्तुत कर दिया गया है।
ब्लाक में अतिवृष्टि से लगभग 58 एकड़ रकबा में फसल नुकसान हुआ है, जिसमें ग्राम उधरा, डुडा, बहिंगा, नवागांव कला के 87 किसान प्रभावित हुए है। खरीफ सीजन के दौरान किसानों द्वारा लिया जा रहा फसल नुकसान हुआ है। जिसके लिए किसानों को करीब 1 लाख 36 हजार रूपये का अनुदान राशि जारी किया गया है।