बेमेतरा

जलग्रहण समिति के अध्यक्षों एवं सदस्यों का शैक्षणिक भ्रमण
29-Oct-2022 5:10 PM
जलग्रहण समिति के अध्यक्षों एवं  सदस्यों का  शैक्षणिक भ्रमण

बेमेतरा, 29 अक्टूबर। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनांतर्गत विकासखण्ड-साजा, जिला-बेमेतरा में स्वीकृत नवीन परियोजना 2.0/1 डेहरी नाला एवं 2.0/2 हरदास नाला में जलग्रहण का कार्य संचालित किया जा रहा है। इस परियोजना के अंतर्गत जलग्रहण समिति के अध्यक्षो एवं सदस्यों का 28 अक्टूबर 2022 से 1 नवम्बर  तक 5 दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण सह प्रशिक्षण महाराष्ट्र राज्य के रालेगण सिद्धि हिरवे बाजार के जल संरक्षण, जल संवर्धन के तहत् निर्मित संरचनाओं एवं सक्रिय स्व-सहायता समूहों का अवलोकन किया जाना हैं। जिसके तहत आज शुक्रवार 28 अक्टूबर को कलेक्टोरेट परिसर से कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला एवं उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

 


अन्य पोस्ट