बेमेतरा

नहाने गए छह साल के बालक की डूबने से मौत
28-Oct-2022 2:22 PM
नहाने गए छह साल के बालक की डूबने से मौत

बेमेतरा,  28 अक्टूबर। जिले के देवरबीजा चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सलधा के तालाब में डूबने से 6 साल के बालक की मौत हो गई। सिटी कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना में लिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सल्धा में अपने पिता के साथ तालाब में नहाने गये बालक अचानक पानी में डूब गया। बालक लेखनारायण यादव नहाते वक्त पानी में डूबने के बाद अचेत हालत में बालक को उसके पिता कमल यादव व ग्रामीणों के द्वारा देवरबीजा के सरकारी अस्तपाल में दो पहिया वाहन से लाया गया ,जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत होना बताया । मृतक बालक के शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल रवाना किया, जहां पर शव का पीएम कर परिजनों को सौंपा गया। पुलिस ने मृतक बालक के पिता कमल यादव ग्राम सल्धा निवासी की रिर्पोट पर मर्ग कायम कर प्रकरण पर जांच प्रारंभ की।


अन्य पोस्ट