बेमेतरा

साजा ब्लॉक के चिल्फी के ग्रामीणों की अनूठी पहल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 28 अक्टूबर। बेमेतरा जिले के साजा ब्लॉक के पंचायत चिल्फी में ग्रामवासियों और ग्राम की ही महिला व युवा संगठन ने अवैध शराब बिक्री और सेवन को लेकर कड़ा रूख अपनाते हुए एक राय से अर्थदंड का प्रावधान किया।
गांव में शराब सेवन को प्रतिबंधित करने की दिशा में ऐतिहासिक निर्णय लिया है और इसके लिए नियमों का बोर्ड लगा आम लोगों को शराब सेवन और उसके दंड से बचने का संदेश दिया है।
ग्राम को नशा मुक्त बनाने के इस पहल की सब तरफ खूब सराहना की जा रही है और अन्य गांवों में इसी तरह जागरूकता की अवश्यकता होने की बात कही जा रही है।
नशा मुक्ति अभियान चलाने वाले समाजसेवी ताराचंद महेश्वरी ने कहा कि जिले में शराबबंदी को लेकर ग्राम चिल्फी में महिलाओं द्वारा किया गया बेहतर कार्य है जिसका अनुशरण दूसरे गांव में भी किया जाना चाहिए।
सरपंच रामजी ने बताया कि हमारे गांव में करीब 1 महीने से इस तरह की व्यवस्था की गई है जिसमें शराब पीने वाले, शराब बेचने वाले लोगों को जुर्माना लगाया गया है। पंचायत द्वारा लिए गए बैठक में शराब बेचने की सूचना देने वाले को 10000 का इनाम, शराब खरीदते हुए पकड़े जाने पर 21000 रुपया का जुर्माना, बेचने वाले पर 51000 रूपया का जुर्माना लेने की मुनादी गांव में की गई है। इसके अलावा शराब पीते हुए आम जगह पर पकड़े जाने पर 5000 का अर्थदंड को बताने वाले को 1000 का इनाम दिये जाने की मुनादी किये जाने के बाद इसका व्यापक असर गांव में नजर आया है वर्तमान स्थिति में गांव में पूर्णता शराबबंदी है।