बेमेतरा

सोटा लेकर विधायक ने क्षेत्र की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की -
27-Oct-2022 2:12 PM
सोटा लेकर विधायक ने क्षेत्र की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की -

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 27 अक्टूबर।
  शहर के विभिन्न वार्डो में विराजमान गौरा-गौरी की दर्शन पूजा अर्चना कर विधायक आशीष छाबड़ा ने क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।

गौरी गौरा त्यौहार में पहुंचकर इस दौरान विधायक आशीष छाबड़ा ने जनता के बीच दिवाली मनाया और कहा कि दिवाली का यह त्योहार आपके जीवन को ऐसे ही जगमगाता रहे। आप सभी के बीच आकर मुझे खुशी महसूस होती है। आप सभी के बीच आकर मन प्रसन्न हो जाता है. यहां गौरा-गौरी के साथ भ्रमण करते हैं कितनी सुंदर परंपरा है क्षेत्रवासियो के जीवन में खुशिया बनी रहे यही कामना की।

गौरा-गौरी दर्शन कर शीतला माता मंदिर सिघौरी बस्ती में सोटा खाकर छत्तीसगढिय़ा परंपरा का निर्वहन किया। इस अवसर पर सुमन गोस्वामी अध्यक्ष शहर कांग्रेस अध्यक्ष बेमेतरा, मनोज शर्मा सभापति, रामठाकुर सभापति, रावेंद्र देवांगन एल्डरमैन, प्रशान्त तिवारी एल्डरमैन,पप्पू साहेब, ध्रुव रजक, जयप्रकाश साहू,विक्की मिश्रा,अजय सेन, आशीष दुबे सहित नगरवासी रहे उपस्थित थे।

 


अन्य पोस्ट