बेमेतरा
लोलेसरा धान खरीदी केन्द्र का निरीक्षण
27-Oct-2022 2:10 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 27 अक्टूबर। कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने बेमेतरा अनुविभाग के ग्राम लोलसरा में धान खरीदी केंद्र का निरिक्षण कर 1 नवंबर से धान खरीदी की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने खरीदी केंद्र में नए बारदाने की उपलब्धता, तराजू बाट का सत्यापन, फड़ की साफ सफाई, पेयजल की व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कलेक्टर द्वारा शासकीय भूमि की जानकारी प्रदर्शित करने को कहा गया ताकि बिचौलिये आदि धान न बेच सके, धान खरीदी केंद्र में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी, किसानों को कोई भी असुविधा न हो ये सुनिश्चित करें के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नवागढ़ प्रवीण तिवारी सहित, नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे