बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 27 अक्टूबर। शहर के सभी चौंक चौंराहों व बस्तियो में स्थानों पर गौरा-गौरी की प्रतिमा स्थापित कर विधि विधान से विवाह संपन्न कराने के पश्चात कलश यात्रा के साथ प्रतिमा का विसर्जन बुधवार को किए गए। पारंपरिक रूप से गौरा-गौरी का त्यौहार मनाए गए।
दिवाली एक घर में गौर (शिव) की स्थापना कर गौरी से विवाह के लिए रस्म पूरा किए । गौरी परिवार के परिजनों ने गौरा परिवार का स्वागत किए व दोनों का विवाह सम्पन्न कराए। गौरा-गौरी विवाह पश्चात कलश यात्रा निकाली गई। झुमते, गाते करीब दर्जन भर समितियों के सदस्यों ने प्रतिमा का पुराने तालाब में विसर्जन किए। नगर, में अलग-अलग समितियों द्वारा गौरा-गौरी विवाह सम्पन्न कराई गई। पारम्परिक गड़वा बाजा के साथ विसर्जन यात्रा निकाली गई। इस दौरान नागरिकों ने पूजा-अर्चना कर दर्शन किए। इस अवसर पर सरपंच आशीष मिश्रा, रामाधार साहू, दीपक साहू, रमेश साहू, बैगा तुलसी साहू, टेटकू यादव, जीवन साहू, घनश्याम यादव, प्रवीण निषाद, राजेश्वर यादव, शत्रुहन साहू आदि उपस्थित रहे।