बेमेतरा

बेमेतरा, 26 अक्टूबर। 1 नवम्बर को राज्य स्थापना के 22 वर्ष पूर्ण होने पर जिला मुख्यालय में एक दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रदेश के संसदीय सचिव विकास उपध्याय इसके मुख्य अतिथि होंगे। बेसिक स्कूल मैदान मे विभिन्न विभागों की विकास गतिविधियों और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जायेगी।
कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर एक दिवसीय राज्योत्सव की तैयारी करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होने कहा कि राज्योत्सव मे छत्तीसगढ़ी कलाकारों एवं स्कूली बच्चों द्वारा 1 नवम्बर को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। बैठक में जिलाधीश ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को राज्योत्सव में लगने वाले छायाचित्र प्रदर्शनी व स्टॉल की जानकारी ली और अपने-अपने विभागों से संबंधित शासन की योजनाओं को फ्लैक्स, बेनर, पोस्टर, एल.ई.डी स्क्रीन आदि के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। इसके अलावा 1 नवम्बर को जिला मुख्यालय के सभी सरकारी भवनों मे रात्रि मे विद्युत रोशनी की जाएगी।