बेमेतरा

बेमेतरा, 22 अक्टूबर। शासन के द्वारा 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया जा चुका है। जिला मुख्यालय स्थित नगर पालिका बेमेतरा द्वारा कार्रवाई से अवगत कराते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि नोडल अधिकारी संजय मोटवानी, उपअभियंता सहायक नोडल अधिकारी, रवि श्रीवास्तव, राजस्व निरीक्षक के साथ विनीत ठाकुर, राजस्व उप निरीक्षक ईश्वर वर्मा, सहा. राजस्व निरीक्षक योगेंद्र साहू, सहा.ग्रे 3, हरमन वर्मा, राजेश पवार ,टोपेंद्र गौतम एवं उमेश महिलांगे के द्वारा फल दुकान, किराना दुकान, डेली निड्स, होटलों पर सिंगल यूज प्लास्टिक के जब्ती एवं चालान की कार्रवाई की गई कार्रवाई के दौरान संबंधित दुकानों को कड़ी चेतावनी दी गई, 16 दुकानदारों पर चलानी्र कार्रवाई की गई पूर्व में भी 21 दुकानदारों पर कार्रवाई की गई थी।
फल सब्जी बेचने वालो से पॉलीथिन उपयोग नही करने की समझाईश दी गई थी। यह जब्ती एवं चालान की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।