बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 21 अक्टूबर। कलक्टोरेट के सभा कक्ष में प्रभारी मंत्री टीएस सिंहदेव व कृषि मंत्री ने समीक्षा बैठक ली। इस अवसर पर मंत्री ने स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने और जिला चिकित्सालय में मिल रही शिकायतों को देखते हुए आम लोगों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा मिले, इस दिशा में काम करने की नसीहत दी। बैठक में कृषि एवं पंचायत मंत्री रविन्द्र चौबे, विधायक आशीष छाबड़ा उपस्थित थे।
जिला मुख्यालय में बैठक लेने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान कहा कि आम नागरिकों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिले। अस्पतालों में दवाईयां पर्याप्त रहे। डॉक्टर एवं चिकित्सा स्टॉफ निर्धारित समय पर उपस्थित रहे। इस दिशा में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कार्य करें। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन ने अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में जानकारी दी। कैबिनेट मंत्री सिंहदेव ने कहा कि आम नागरिकों को सरकार की विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ मिले, इस दिशा में अधिकारी अधिक संवेदनशील होकर कार्य करें।
इन योजनाओं की समीक्षा की गई
स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक में राजस्व, जलसंसाधन आदिमजाति कल्याण, पंचायत, विद्युत, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, मछली पालन, खेल, खाद्य, खनिज, स्वास्थ्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, लोक निर्माण, जल जीवन मिशन, समाज कल्याण सहित अन्य विभागों के काम-काज की समीक्षा किया ।
सीएम आ सकते हैं राजस्व मामले को निबटाएं - चौबे
केबिनेट मंत्री चौबे ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री का प्रदेशव्यापी विधानसभावार मैदानी क्षेत्र का भ्रमण प्रारंभ हो गया है। इस दौरान वे आम जनता से भेंट-मुलाकात भी कर रहे हैं। उन्होंने इसकी तैयारी करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के भ्रमण के पूर्व सभी राजस्व अधिकारी अपने-अपने तहसील अनुविभाग के अन्तर्गत राजस्व प्रकरणों का निराकरण शीघ्र कर लेवें। इनमें अविवादित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, फौती के प्रकरण, नवीन राशनकार्ड का निर्माण इत्यादि शामिल है। किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लंबित दावा भुगतान के संबंध में जानकारी लेते हुए इस पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
फ्लैगशिप योजना में उदासीनता न दिखाएं, बर्दाश्त नहीं करेंगे
स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कहा कि राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन हो इसमें किसी भी प्रकार की उदासीनता एवं लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। सुराजी गांव योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना हितग्राही मूलक योजनाओं का अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिले।
कलेक्टर ने किया आश्वस्त
कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने केबिनेट मंत्री द्वय को आश्वस्त किया कि विभागीय अधिकारी परस्पर समन्वय से कार्य करते हुए सरकार की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों का बेहतर क्रियान्वयन करेंगे और उसका अधिक से अधिक लाभ आम जनता तक पहुचाएंगे।
अधिकारी बाहर बैठे रहे
पशु सेवा विभाग की ओर से बैठक में शामिल होने पहुँचे अधिकारी भगत बैठक कक्ष के बाहर बैठे नजर आए। अधिकारी ने बताया कि वो अंदर में स्थान नहीं होने के कारण बाहर बैठा है। एक स्टाफ अंदर है। वहीं चर्चा है कि अधिकारी को देर से आने के कारण बाहर बैठना पड़ा।