बेमेतरा

बेमेतरा, 21 अक्टूबर। सैगोना में पदस्थ शिक्षिका हिमकल्याणी सिन्हा ने स्कूल में स्वयं के व्यय से बच्चों के लिये खिलौना कार्नर बनवाकर उपहार दी है। शाला में शिक्षिका बच्चों के साथ मिलकर खिलौना निर्माण करती है, जो कुछ समय तक ही सुरक्षित रहता था फिर सुरक्षा के अभाव में क्षति ग्रस्त हो जाता था।
बच्चों के खिलौनों को संजोकर रखने के उद्देश्य से कक्षा में खिलौना कार्नर लगवाई है जिससे बच्चें अपने द्वारा बनाये गए खिलौना को बाद में भी देख सकते हैंऔर उत्साह से दूसरा खिलौना निर्माण करेंगे।
शिक्षिका स्वयं खिलौना निर्माण करती हैं। आवश्यकता पडऩे पर बच्चों की हर संभव मदद भी करती हैं। अपने स्तर पर बच्चों को समय समय पर प्रोत्साहित करती है एवं उन्हें पुरस्कृत करती हैं। ज्ञात हो कि शिक्षिका 75 फीसदी दिव्यांग हैं, बावजूद इनके वह हर कार्य को बखूबी करती हं।
कभी अपने कमजोरी को कार्य में बाधा बनने नहीं देती। सभी उन्हें प्रेरणा के रूप में मानते हंै। शिक्षिका की अपने कार्यों की वजह से पूरे प्रदेश में एक अलग पहचान है, शिक्षकों के साथ ही गाँव वाले भी शिक्षिका की कार्यों की प्रशंसा करते है।