बेमेतरा

बेमेतरा, 20 अक्टूबर। नेशनल हाइवे में बुधवार को दोपहर बाइक सवार अधेड़ को मालवाहक चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए चपेट में ले लिया , जिससे बाइक चालक ब्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे में ग्राम सैगोना के पास बाइक से बेमेतरा की ओर जा रहे मोटरसाइकिल चालक पंचराम यादव पिता अवधराम यादव (50) को मालवाहक चालक ने चपेट में ले लिया जिससे अधेड़ के कमर के निचले हिस्सा व अन्य अंग पर गंभीर चोटे पहुँचने से मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों व ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची पुलिस टीम ने शव को जिला अस्पताल रवाना किया, जहाँ पर शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
बताया गया कि मृतक बिरमपुर से जिला मुख्यालय जाने के लिए निकला था कि ग्राम सैगोना के पैट्रोल पम्प के पास हादसे का शिकार हो गया। पुलिस ने मृतक के पुत्र विनोद यादव की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दिया है।