बेमेतरा

नांदघाट कॉलेज के मुख्य गेट की कुर्सियां हटवाने एनएसयूआई ने गुरुदयाल को सौंपा ज्ञापन
19-Oct-2022 7:31 PM
नांदघाट कॉलेज के मुख्य गेट की कुर्सियां हटवाने एनएसयूआई ने गुरुदयाल को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नांदघाट, 19 अक्टूबर। विधानसभा का एकमात्र महाविद्यालय शासकीय कोदूराम दलित महाविद्यालय नवागढ़ में आज काँलेज के मुख्य गेट पर पार्षद निधि से लगवाए गए कुर्सियां को हटाने एनएसयूआई ने संसदीय सचिव व नवागढ़ विधानसभा के विधायक गुरु दयाल सिंह बंजारे के निवास पर पहुंचकर उनके अनुपस्थिति पर उनके निजी सचिव नोहरसाय कुजुर को ज्ञापन सौंपकर मांग की गई है।

कॉलेज के सामने सभी कुर्सियों को जल्द से जल्द हटाया जाए ताकि जो असामाजिक तत्व उन कुर्सियों में बैठकर बीड़ी सिगरेट पीते हैं उनसे छात्र-छात्राओं को निजात मिले इस अवसर पर पूर्व शहर अध्यक्ष परमेश्वर पात्रे, उर्मिला पात्रे हेमलता पात्रे अजीत भास्कर गीतू कुमार साहू गजेंद्र साहू जलेश्वर राजपूत निखिल चौबे, पुष्पराज लहरें, भानु डाहिरे, साहिल कुर्रे, अनिल घृतलहरे आदि छात्र शामिल रहे।

अंत में परमेश्वर पात्रे ने बताया की उन कुर्सियों पर कालेज के कोई भी छात्र-छात्राए नहीं बैठते मगर जो असामाजिक तत्व उनका जमावड़ा लगा ही रहता है जिसके कारण ज्ञापन सौंपा गया है।


अन्य पोस्ट