बेमेतरा

आधी रात सकरी नदी के रपटे में गिरी स्कार्पियो, ग्रामीणों ने बचाई बच्चे की जान, चालक फरार
19-Oct-2022 2:22 PM
आधी रात सकरी नदी के रपटे में गिरी स्कार्पियो, ग्रामीणों ने बचाई बच्चे की जान, चालक फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 19 अक्टूबर।
नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम कुरदा व देवगांव के बीच सकरी नदी में ओवरफ्लो रपटे को आधी रात पार कर रहे स्कार्पियो का चालक ने संतुलन खोया और स्कार्पियो नदी में जा गिरी। घटना के बाद चालक फरार हो गया। सवार लोगों की चीखपुकार की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़े, बड़े तो उपाए कर निकल गए, पर चार साल का बच्चा नहीं निकल पाया, उसे मुश्किल से निकालकर ग्रामीणों ने उल्टा कर शरीर से पानी निकालने का उपचार कर अस्पताल भेजा।

सरपंच एस. चौहान ने बताया कि हैदराबाद से लौट रहे नरोत्तम ध्रुवे, मिरमिति कबीरधाम, अनिल मंडावी, प्रमोद ध्रुवे  के साथ राम ध्रुवे (चार वर्ष) कबीरधाम से नवागढ़ के निकट ग्राम बाघुल आने ढाई हजार में वाहन किराया किए, व्हाया दाढ़ी  देवगांव  आए, जहां से रपटा पार कर इनकी गाड़ी बाघुल आती, इससे पहले ओवरफ्लो रपटे में चालक निशु यादव गाड़ी निकालने लगा, इस बीच संतुलन खोया और गाड़ी नदी में जा गिरी।

 रात्रि लगभग दो बजे की घटना के बाद ग्रामीण मुन्ना निषाद, संतोष सेन, विरोहल विश्वकर्मा व सुग्रीव मानिकपुरी जिसने आवाज लगाकर आम लोगों को बुलाया और जरूरी मदद की। मंगलवार सुबह  नदी के बहते पानी में लोग गाड़ी निकालने का हरसम्भव प्रयास किए, पर जब सफलता नहीं मिली तो जेसीबी जुगाड़ कर गाड़ी निकाले, पूरे मामले में प्रशासन की अनभिज्ञता को लेकर लोगों में नाराजगी दिखी।

चार महीने से पढ़ाई चौपट
सकरी नदी में बने रपटे में उच्चस्तरीय पुल की मांग वर्षों से की जा रही है इस वर्ष जून से लगातार जारी बारिश के कारण रपटे से बहाव कम नही हुआ नतीजा यह कि कुरदा पढऩे आने वाले व कुरदा उसके आसपास से बतार ,दाढ़ी जाने वाले बच्चे चार महीने से नियमित पढ़ाई से वंचित है।

सरपंच सतानंद सिंह चौहान ने बताया कि इस बारिश में तीन घटना हो चुकी है, एक टीचर का पूरा रिकॉर्ड  बह गया, बाइक पांच दिन बाद निकाला गया, एक महिला गिरी उसका बेग बह गया, कुरदा ही नही आसपास के गाँव के सरपंच इस रपटे को लेकर चिंतित है, बजट में शामिल होने की सूचना तो मिला पर स्वीकृति की सूचना नहीं मिली, नवागढ़ दाढ़ी कबीरधाम बेमेतरा को जोडऩे वाली सडक़ के लिहाज से उच्च स्तरीय पुल जरूरी है।
 


अन्य पोस्ट