बेमेतरा

बेमेतरा, 18 अक्टूबर। नेशनल हाईवे में ग्राम पथर्रा के पास अज्ञात मालवाहक वाहन की चपेट में आने से 32 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक उत्तरप्रदेश के वाराणसी जिला का निवासी था जो एम्स रायपुर जाते समय ग्राम पथर्रा में सडक़ हादसे का शिकार हो गया। मृतक की पहचान पास में मिले दस्तावेज से की गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे में ग्राम पथर्रा के पास सोमवार की अलसुबह बाईक सवार दिलीप जयसवाल ग्राम परमुरमपुर थाना सारनाथ जिला वाराणसी उत्तरप्रदेश निवासी को अज्ञात वाहन ने जबरदस्त ठोकर मार दिया, जिससे युवक का मौके पर मौत हो गई। दुर्घटना में युवक का बाईक क्षतिग्रस्त हुआ हैै। शव को लोगों की मदद से जिला अस्पताल रवाना किया गया जहां पर शव मरचुरी में रखा गया था।
मृतक का बैग में रखे दस्तावेजों के आधार पर पहचान हो पाया, जिसके बाद मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी गई।
जानकारी के अनुसार मृतक जॉब करने के लिए रायपुर जा रहा था कि हादसे का शिकार हो गया। मृतक के कुछ परिजन रायपुर में निवासरत हैं, जो सूचना मिलने के बाद जिला अस्पताल पहुंचे थे, जिनकी उपस्थिति में शव का पीएम कर सौंपा गया। मामले में पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी है।