बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 6 अक्टूबर। शिवनाथ नदी में देवी प्रतिमाओं की पूजा-अर्चना के बाद विसर्जन किया गया। विसर्जन के लिए शहर के अलावा गांव की समितियां भी अमोरा घाट पहुँची थी। विसर्जन के दौरान पुलिस जवान मौजूद रहे। जस गीत , डीजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई।
सोमवार को अष्ठमी हवन पूजन के बाद नगर व गावों में स्थापित माता दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन पूर्व यात्रा निकाली गई। जस गीत व परम्परागत वाद्ययंत्रों के साथ निकली गई विसर्जन यात्रा नगर के बस स्टैंड , पियर्स चौक , प्रताप चौक , पुराना बस स्टैंड होकर गुजरी। परम्परागत सेवा गीत व मांदर की थाप के साथ विसर्जन यात्रा निकाली गई जिसमें महिलाएं और बच्चों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। माता की सेवा में नौ दिन बितने के बाद भाव-पूर्ण तरीके से लोग माता रानी का विसर्जन करने पहुँचे थे। नाविकों का दल विसर्जन के लिए नाव लेकर तैनात रहे। अमोरा घाट के अलावा आसपास के गावों के तालाबों में में भी विसर्जन किया गया। हालांकि विसर्जन मंगलवार को भी किया गया था जिसके बाद आज भी अनेक समितियो ने प्रतिमा विसर्जन किया। किसान भवन , गंजपारा , नया बस स्टैंड , पुलिस लाइन , समृद्धि विहार कॉलोनी , कृष्णा विहार कॉलोनी समेत अनेक गावों बीके पंडालों में विराजित माता की प्रतिमा का विधि-विधान पूर्वक विसर्जन किया गया।