बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 6 अक्टूबर। जिला मुख्यालय के आरक्षी केंद्र में बुधवार को विजयादशमी पर एसपी धर्मेंद्र कुमार द्वारा शक्ति स्वरूपा एवं शस्त्र की पूजा-अर्चना की गई।
इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों को असत्य पर सत्य की जीत का पर्व विजयादशमी की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।विप्रजनों की उपस्थिति में विधि-विधान से पूजा-अर्चना किया गया। आरक्षी केन्द्र के अलावा बेमेतरा , नांदघाट , नवागढ़ , बेरला , थान खम्मरिया , दाढ़ी , चंदनु , परपोड़ी थाना व सभी चौकी मुख्यालय में शस्त्र पूजा किया गया।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, मुकेश जोशी, थाना प्रभारी निरीक्षक अंबर सिंह भारद्वाज, प्रदीप देशमुख, दीनानाथ सिन्हा, दिलीप सिंह, आनंदी राम, प्रधान आरक्षक अनुपम शर्मा, मनोज चतुर्वेदी, राजेन्द्र बघेल, सतीश श्रीवास्तव, राजेश राजपूत, जगदीश कोसरिया, नंदलाल चतुर्वेदी, खिलेन्द्र साहू, खुबचंद बघेल, पन्ना लाल सिन्हा एवं तारनदास घितोडे, मुकेश यादव, जय गुप्ता, श्रवण चंद्राकर, राकेश मेरावी, संजीव साहू, द्वारिका साहू, धर्मेन्द्र साहू, उपस्थित रहे।