बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 3 अक्टूबर। असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष एवं जिला पंचायत की सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ग्राम पंचायत बिलई में गाँधी चौपाल लगा ग्रामीणों की समस्याएं सुनीॉ। गाँधी चौपाल की शुरुवात पेड़ के नीचे दरी पर बैठ बापू के प्रिय भजन के साथ हुई।
गाँधी चौपाल की यह विशेषता रही कि उपस्थित ग्रामीणों की बातों को,समस्याओ को और उनके सुझावों को सुन उनके निदान के उपायों को भी उपस्थित ग्रामीणों ने ही सुझाया।
गाँव मे स्वच्छताऔर नशा बंदी के बात के अलावा एक नई बात निकल कर आई वो थी कि बच्चों और युवाओं में लग रहे मोबाइल की लत,महिलाओ ने बताया कि यह अब रोज के झगड़े का कारण बनता जा रहा है,घर के बच्चे को मोबाइल का नशा है ,और यह भी बहूत खतरनाक साबित हो रहा है,पढ़ाई लिखाई की तो छोड़ो खेत खलिहान के काम से भी बच्चे जी चुराने लगे हैं,गाँधी चौपाल में ललिता साहू ने परित्यक्ता पेंसन न मिलने की बात कही,वहीं शैल बाई ने घर मे शौचालय निर्माण करने की स्वीकृति के बाद भी राशि नही मिलने की गुहार लगाई,कांति बाई ने बस्ती तालाब में महिला निर्मला घाट कराने की मांग रखी। उपस्थित छात्रों ने हाई स्कूल में संस्कृत के शिक्षक को पुन: बिलई स्कूल में वापसी की भी मांग रखी।
योगेश साहू, रामप्रसाद साहू, भाग्यवती टण्डन, रीना साहू ,दुर्गेश साहू,प्रमिला टंडन,मनोज टंडन, शुभम अवस्थी, शुशील टंडन,पार्वती सेन, स्कूल शाला नायक दुर्गेश सेन, देवा यादव, निखिल साहू ने गाँधी चौपाल आयोजन में शिरकत कर चौपाल की तारीफ करते हुए कहा कि यह बहुत अच्छी पहल है। प्रज्ञा निर्वाणी ने कहा असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस हर पंचायत और शहर के वार्डों में गाँधी चौपाल कर लोगो की बात सुन उनके समाधान के लिए काम करेगी,बिना किसी स्वागत,ताम झाम पेड़ के नीचे छाँव में इस तरीके के चौपाल से लोग सहजता से अपनी बात रखते हैं।
उन्हें अपनेपन का अहसास होता है,चौपाल में खादी के सुत पहना वरिष्ठ लोगो का अभिनंदन किया गया।