बेमेतरा

प्रभारी सचिव ने सी-मार्ट का अवलोकन कर उत्पाद की ली जानकारी
27-Aug-2022 3:33 PM
प्रभारी सचिव ने सी-मार्ट का अवलोकन कर उत्पाद की ली जानकारी

बेमेतरा, 27 अगस्त। बेमेतरा जिले की प्रभारी सचिव आर संगीता ने जिला मुख्यालय में संचालित सी-मार्ट भवन का मुआयना किया और महिला समूह द्वारा बेचे जा रहे उत्पाद की जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि सी-मार्ट में अब तक एक लाख तीन हजार रुपये की सामग्री बेची जा चुकी है इसका संचालन महिला स्व-सहायता समूह द्वारा किया जा रहा है।

इस दौरान उन्होने सी-मार्ट स्टोर में महिला समूहों द्वारा बनाए गए विभिन्न प्रकार के हर्बल साबुन, आचार, मसाले, मुर्रा, दोना-पत्तल, काजु, विभिन्न प्रकार के शर्बत, देवभोग के डेयरी प्रोडक्ट, कोरिया की हर्बल चाय, लेमन ग्रास चाय, विभिन्न ऑइल से लेकर डिशवॉशर, टायलेट फ्लोर क्लीनर, मशरूम पाउडर, शहद, तेल-गुड़, देसी चना, लाल चॉवल आदि की जानकारी ली। सी-मार्ट द्वारा अब तक 14.57 लाख रुपये की समाग्री का विक्रय किया गया।
जिसमें महिला स्व-सहायता समूह को 3.64 लाख की आमदनी हुई। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ सहित सी-मार्ट के स्टाप उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट