बेमेतरा

तितली बिन्दल बनीं कार्यवाहक अध्यक्ष, पदभार सम्हाला
26-Aug-2022 6:45 PM
तितली बिन्दल बनीं कार्यवाहक अध्यक्ष, पदभार सम्हाला

बेमेतरा, 26 अगस्त। थान खम्हरिया-नगर पंचायत में अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद आज राज्य शासन ने छग नगरपालिका अधिनियम 19961 की धारा 37 (2) में प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए वार्ड क्रमांकृ-5 के कांग्रेसी पार्षद तितली गौरव बिन्दल को नगर पंचायत के कार्यवाहक अध्यक्ष के पद पर आगामी आदेश पर्यंत नाम निर्दिष्ट किया गया है। अवर सचिव नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग छग शासन के आदेश के बाद आज गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति मे तितली गौरव बिन्दल ने नगर पंचायत कार्यालय पहूंचकर अनुविभागीय अधिकारी धनराज मरकाम,मुख्य नगरपालिका अधिकारी यशवंत कुमार वर्मा,ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जितेन्द्र उपाध्याय,कृषि उपज मंडी अध्यक्ष पुन्नीलाल पटेल तथा पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मनहरण सिन्हा के उपस्थिति मे पदभार भी ग्रहण किया।

इस अवसर पर उन्होंने कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे व नागरीको का आभार व सादर अभिवादन स्वीकार करते हुए कहा कि नगर विकास में आम नागरिकों की सुविधाओं का ध्यान रखने तथा राज्य शासन द्वारा प्रदत्त जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन करने का भरसक प्रयास करने की बात कही।


अन्य पोस्ट