बेमेतरा

नपं थान खम्हरिया: एक भाजपाई पार्षद ने क्रास वोटिंग की
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 25 अगस्त। नगर पंचायत थान खम्हरिया के अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव बहुमत से पारित हुआ। इस प्रस्ताव के पक्ष में 11 मत व विरोध में 4 मत पड़े, इसके बाद अध्यक्ष अंजना ठाकुर ने पद छोड़ दिया।
जानकारी हो कि बुधवार को नगर पंचायत कार्यालय में असंतुष्ट पार्षदों द्वारा प्रारूप अनुसार दिए गए आवेदन के बाद कल नियत किए गए तिथि में सम्मिलन बुलाया गया।
जिला अधिकारी द्वारा प्रक्रिया के लिए पीठासीन अधिकारी धनराज मरकाम को जिम्मेदारी सौंपा गया था, जिसके द्वारा अविश्वास प्रस्ताव के विरोध व पक्ष में मतदान कराया गया। जिसमें सभी 15 सदस्यों ने मतदान किया। मतगणना के बाद अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 11 तथा प्रस्ताव के विरुद्ध महज 4 वोट होना पाया गया। बताने वाली बात यह है कि नगर पंचायत में 15 पार्षदों में 10 कांग्रेस व 5 भाजपा समर्थित है। जिसे देखते हुए भाजपा के एक पार्षद द्वारा क्रास वोट किया गया। प्रक्रिया के बाद बीते 20 माह पूर्व अध्यक्ष बनी अंजना ठाकुर को पद खोना पड़ा। कांग्रेसियों ने आतिशबाजी कर मिठाई बांटकर हर्ष मनाया।
30 मिनट तक हुई चर्चा , फिर मतदान
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा उपरांत 12 बजे से 12.30 तक मतदान सम्पन्न हुआ। दोपहर 1 बजे परिणाम की घोषणा किया गया। तब मौजूद भाजपा पार्षदों ने पुर्नमतगणना की मांग किया गया जिसे निर्वाचन अधिकारी मरकाम ने खारिज कर दिया।
दोनों जिलाध्यक्ष पहुँचे थे
मतदान होने के पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बंसी पटेल पूरे विश्वास के साथ 10 बजे से नगर पंचायत कार्यालय के सामने टीम के साथ जुटे हुए थे। वही दूसरी ओर भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी भी कार्यकर्ताओ के साथ मोर्चा संभाले हुए थे।
इन सम्पूर्ण घटनाओं के बाद पीठासीन अधिकारी धनराज मरकाम ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव के लिए सम्मिलन बुलाया गया था , जसमे मतदान पश्चात 11 मत पक्ष और 4 मत विपक्ष में डाले गए हैं।