बेमेतरा

जहरीले जीव के काटने से मौत का अंदेशा
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारण का होगा खुलासा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा 24 अगस्त। थान खमहरिया तहसील के ग्राम श्यामपुर कापा में बीती रात दो सगी बहनों की अज्ञात कारण से मौत हो गई। मृतक बच्ची ने अपने घर मे ही दम तोड़ दिया तो दूसरी बच्ची ने थान खम्मरिया के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान अंतिम सांस ली।प्रकरण में पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना प्रारम्भ कर दी है। किसी जहरीले जीव के काटने से मौत होने की आशंका जताई जा रही है।।
थान खम्मरिया तहसील मुख्यालय से 8 कोलोमिटर दूर समीपस्थ ग्राम श्यामपुर कांपा में बीती रात एक हृदय विदारक घटना में अज्ञात कारण से दो सगी बहनों की मौत हो गई। दोनों स्कूली छात्रा थी।
मृतिका रानी (12) व छोटी बेटी इंद्राणी (9) पिता गोविंद गोड़ घर में परिवार के साथ जमीन पर सोई हुई थी। इसी बीच बड़ी बहन रानी रात करीब 12 बजे उठी और घबराहट की शिकायत की। उसके माता-पिता ने समझा-बुझाकर सुला दिया। जब लडक़ी के पिता गोविंद सुबह 4 बजे उठे तो उन्होंने देखा कि उनकी छोटी बेटी इंद्राणी के शरीर में कोई हरकत नहीं हो रही है। उन्होंने उसे देखा तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है।
कोटवार की सूचना पर मर्ग कायम किया
पुलिस ने कोटवार की सूचना पर मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है। साथ ही शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए साजा अस्पताल भेजा गया। जहां पोस्टमार्टम पश्चात गमगीन माहौल में दोनों मृतकों के शव परिजनों को सौप दिया गया।
सभी साथ बैठकर रात खाना खाए थे
रात में सभी दाल, चावल व भाजी की सब्जी खाकर सोने चले गए थे। पूर्व में परिवार के तीन सदस्यों ने फाइलेरिया की गोली खाई थी , जिसमे एक मृतिका भी थी। पूरे घटनाक्रम में दोनों बहनों की मौत के कारणों का खुलासा के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का किया जा रहा है।
परिजनों का रो-रो के बुरा हाल गोविंद के अनुसार रात करीब एक बजे घबराहट होने की स्थिति में बड़ी लडक़ी रानी मेरे पास आकर जानकारी दी , उस समय लडक़ी की धडक़ने तेज थी पिता ने बात हल्के में ले लिया और सभी सो गए। करीब चार बजे गोविंद बरामदे में सोया हुआ था तभी एक लडक़ी इंद्राणी को देखा तो उसकी मौत की मौत हो चुकी थी , वही दूसरी लडक़ी रानी की भी हालात गंभीर थी। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। सूत्रों के अनुसार परिवार की माली हालात कमजोर है , गोविंद रोजी मजदूरी कर पूरे परिवार का गुजर बसर चलाता है।
प्रशासनिक अधिकारी पहुँचे
उक्त घटना के बाद प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मौत का कारण जानने ग्राम श्यामपुर कांपा व निजी अस्पताल पहुँचकर परिजनों से चर्चा किया। इस दौरान एसडीएम एके बाजपेयी , सीएचएमओ खेमराज सोनवानी , एडीएम धनराज मरकाम एवं बीएमओ अश्वनी वर्मा की टीम पहुँचे थे।
एसडीएम एके बाजपेई ने बताया कि शुरुआती जांच में किसी जहरीले जीव के काटने से मौत होने का अंदेशा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही वास्तविकता का पता चल पाएगा।