बेमेतरा

बेमेतरा, 21 अगस्त। नेशनल हाईवे में चोरभ_ी के पास बाइक सवार को अज्ञात वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ठोकर मार दिया , जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ठोकर मारने वाला वाहन चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया।
पुलिस के अनुसार नेशनल हाईवे में चोरभ_ी के पास शुक्रवार को अज्ञात कार चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए दोपहिया वाहन को ठोकर मार दिया। दुर्घटना के दौरान कन्हेरा निवासी गिरधारी पिता परमेश्वर (27) के सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर हो मौत हो गई। राहगीर की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को जिला अस्पताल भेजने के बाद पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौप दिया गया। मामले में मृतक के परिजन प्रार्थी संतराम दास पिता परमेश्वर दास (39) निवासी कन्हेरा की रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन के आरोपी चालक द्वारा वाहन को तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलकर ऐक्सिडेंट करने से युवक की मौत होने पर धारा 304 ए भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।