बेमेतरा

शिवनाथ उफान पर, गांवों में घुसा पानी
12-Aug-2022 4:37 PM
शिवनाथ उफान पर, गांवों में घुसा पानी

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नांदघाट, 12 अगस्त।
शिवनाथ नदी उफान पर है। यह नदी इस साल तीसरी दफे उफान पर आई है जिसके वजह से अभी के शिवनाथ नदी का पानी नांदघाट  मल्दा धोघटती तरपोगी, खपरी, अकोली कर्मसेन कीरता आसपास के गांव मे शिवनाथ का पानी बहुत तीव्रता से घुस रहा है। प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए नवागढ़ विधानसभा के विधायक व संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारेने सभी अधिकारी-कर्मचारी को निर्देशित कर रखा है कि किसी भी आपदा से निपटने के लिए सभी अवश्यक कदम उठाने हेतु निर्देशित कर रखा है वही कल से राजस्व अधिकारी प्रवीण तिवारी, एसडीएम सुभाष  शुक्ला, तहसीलदार थाना प्रभारी नांदघाट एवं पटवारी और कोटवार बचाव कार्य में जुटे हुए है।
 


अन्य पोस्ट