बेमेतरा

बेमेतरा, 10 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्र शर्मा ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि केंद्र सरकार आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने को अमृत महोत्सव के रूप मे मना रही है। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी 9 अगस्त से 17 अगस्त तक हर घर तिरंगा झंडा कार्यक्रम आयोजित कर रही है ।बेमेतरा जिला के हर नागरिक को अपने घर मे राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अपील की जाएगी। राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि राष्ट्र के गौरव एंव सम्मान के लिए गांव से लेकर शहर तक हर घर तिरंगा लगाने के लिए भाजपा के कार्यकर्ता प्रेरित करेंगे । देशभक्ति की भावनाओं को विकसित करने के साथ देश के प्रति समर्पित रहने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि भाजपा जन जागरण अभियान चलाएगी जिसमें तिरंगा यात्रा 9 से 11 अगस्त को निकालेगी ।
11 से 13 अगस्त को प्रत्येक गांव ,शहर मे प्रभात फेरी ,रघुपति राघव राजाराम का भजन एंव वन्दे मातरम गीत के साथ निकाली जाएगी और 13 से 15 अगस्त को प्रत्येक घर मे ,सरकारी भवन , शासकीय एंव अर्धशासकीय संस्थाओं मे मंदिर, मठ मे सामाजिकक संस्थाओं मे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एंव राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा जगत प्रकाश नड्डा के नेतृत्व मे होने वाले इस अभियान की सफलता के लिए भाजपा के कार्यकर्ता जी जान से जुटेंगे। महापुरुषों की मूर्तियों एंव स्मारकों पर भी स्वच्छता अभियान भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा चलाया जायेगा।