बेमेतरा

युवक की हत्या का फरार आरोपी गिरफ्तार
06-Aug-2022 5:37 PM
युवक की हत्या का फरार आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 6 अगस्त।
पुलिस ने युवक की हत्या के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 
पुलिस के अनुसार  जरहागांव जिला मुंगेली पुलिस के द्वारा राजकुमार पात्रे साकिन हरिहरपुर थाना नवागढ  को हत्या के मामले में धारा 302, 201,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

जरहागांव पुलिस द्वारा आरोपी गोफेलाल गेंदले को गिरफ्तार किया गया था। तथा प्रकरण से संबंधित फरार आरोपी मनीष अनंत मोतिमपुर की पतासाजी की जा रही थी। थाना प्रभारी जरहागांव के माध्यम से प्रकरण के फरार आरोपी मनीष अनंत मोतिमपुर थाना नवागढ की पता साजी हेतु थाना नवागढ से संपर्क किया गया था। घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त होने पर थाना नवागढ प्रभारी द्वारा अधीनस्थ स्टाफ को प्रकरण के फरार आरोपी मनीष अनंत साकिन मोतिमपुर की पतासाजी हेतु निर्देशित किया गया था। जो मुखबिर सूचना के अधार पर प्रकरण के फरार आरोपी मनीष अनंत का मोतिमपुर में होने की सूचना पर थाना नवागढ़ स्टाफ के द्वारा मौके पर पहुचकर ग्रामीणो की सहयोग से आरोपी मनीष अनंत को पकड कर थाना नवागढ लाया गया।प्रकरण के संबंध में आरोपी मनीष अनंत से पुछताछ करनेे पर उसके द्वारा घटना दिनांक समय दौरान थाना जरहागांव क्षेत्र में हुए राजकुमार पात्रे ़हरिहरपुर थाना नवागढ़ की हत्या के मामले में स्वयं को अन्य आरोपी गोफेलाल गेंदले के साथ संलिप्त होना बताया। 
 


अन्य पोस्ट