बेमेतरा

मुख्यमंत्री से गुरुदयाल ने की मुलाकात
02-Aug-2022 9:01 AM
मुख्यमंत्री से गुरुदयाल ने की मुलाकात

नांदघाट,  1 अगस्त। विधायक नवागढ़  व  संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने  मुख्यमंत्री निवास रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर क्षेत्र को  मिले विभिन्न सौगातों को लेकर आभार व्यक्त किया। इस दौरान  संसदीय सचिव चंद्रदेव राय, यू डी मिंज, विधायक गुलाब कमरो,  डॉ. विनय जायसवाल सहित भी उपस्थित रहे ।
 


अन्य पोस्ट