बेमेतरा

विधायक छाबड़ा ने किया पौधा तुंहर दुवार का शुभारंभ
03-Jul-2022 4:18 PM
विधायक छाबड़ा ने किया पौधा तुंहर दुवार का शुभारंभ

बेमेतरा, 3 जुलाई।  विधायक आशीष छाबड़ा ने नगरी क्षेत्रों के लिए वन विभाग द्वारा प्रारंभ की गई पौधा तू हर दुवार का शुभारंभ विधायक कार्यलय से किया। ज्ञात हो कि नगरी क्षेत्र जहां लोग शासकीय नर्सरी जाकर पौधे नहीं ला सकते उनके लिए उनके एक फोन कॉल पर पौधे उपलब्ध कराने की वन विभाग द्वारा एक अनूठी पहल की गई है, जिसका नाम पौधा तू हर द्वार नाम से की गई है। विधायक छाबड़ा ने लोगों से अपील की है कि वे इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाकर अपने घरों में पौधे लगाएं, जिससे अपने बेमेतरा को हम हरिहर बेमेतरा बना सकें। एक प्रदूषण मुक्त शहर रख सकें, इसके लिए जरूरी है कि हमें अपने शहर को ग्रीन सिटी बनाना होगा, ताकि आने वाला भविष्य सुखमय जीवन जी सके। होने वाले ग्लोबल वार्मिंग से निपटने के लिए पौधों का लगाया जाना अत्यंत आवश्यक बताते हुए विधायक आशीष छाबड़ा ने वन विभाग द्वारा आरंभ की गई इस योजना की गाड़ी को झंडी दिखाकर रवाना किया।
 


अन्य पोस्ट