बेमेतरा

सतनामी समाज कल्याण समिति ने किया विधायक छाबड़ा का आभार
27-Jun-2022 4:17 PM
सतनामी समाज कल्याण समिति ने किया विधायक छाबड़ा का आभार

बेमेतरा, 27 जून।  क्षेत्र में सामाजिक समरसता को बढ़ावा देते हुए क्षेत्रीय विधायक आशीष छाबड़ा द्वारा सतनामी समाज कल्याण एवं विकास समिति बेमेतरा के परिसर में डोम शेड निर्माण हेतु 5 लाख रूपये की राशि स्वीकृत किया गया है जिसके के लिए सतनामी समाज बेमेतरा के द्वारा क्षेत्रीय विधायक आशीष छाबड़ा  का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया है। समाज के लोगों ने बताया कि इससे बेमेतरा क्षेत्र में सामाजिक मूल्यों को बढ़ावा मिलेगा।

आभार व्यक्त करने वालों में समाज के वरिष्ठ टीआर जनार्दन,कार्यकारी अध्यक्ष आगरदास डेहरे, उपाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद जोशी, डॉ विजय कुर्रे, कोषाध्यक्ष निर्जल कुमार डिंडोरे, सचिव खेमसिंह बारले, निरंजन कुमार डेहरे,खेलावन जांगड़े, जी एल खुटियारे व अन्य लोग शामिल रहे।


अन्य पोस्ट