बेमेतरा

ऑपरेशन मुस्कान: गुम, अपहृता बालिका को किया बरामद
19-Jun-2022 5:33 PM
ऑपरेशन मुस्कान: गुम, अपहृता बालिका को किया बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 19 जून। 
अपहृत बालिका को पुलिस ने बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस के अनुसार 14 जून को प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि  11 जून के रात्रि करीब 1 बजे इसके पिता लघुशंका के लिए जगे तो घर के कमरा का दरवाजा खुला हुआ देखकर इसकी नाबालिग लडक़ी को आवाज दिया और उसके कमरे मे जाकर देखा तो वह बिस्तर में नहीं थी गांव में आस-पास मोहल्ले में पता किये पता नहीं चला।

इसकी नाबालिग लडक़ी को कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा इसके संरक्षण से बिना अनुमति के बहला फुसलाकर साथ ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना दाढी में मामला  कायम कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में विवेचना के दौरान थाना दाढी पुलिस टीम ने नाबालिग बच्ची गुम ,अपहृता बालिका को  16 जून को दस्तयाब कर बरामद किया गया है, बच्ची को उनके परिजनो ंके सुपुर्द किया गया।


अन्य पोस्ट