बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 18 जून। नेशनल हाइवे में शुक्रवार की सुबह सडक़ हादसे में मामा-भांजे की मौत हो गई। दोनों बाइक से बिछिया एमपी जा रहे थे। ठोकर मारने वाला चालक वाहन सहित फरार हो गया। मृतकों की पहचान जेब में मिले आधार कार्ड व वाहन नंबर के आधार पर किया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों ग्राम मुलमुला में संचालित पोल्ट्री फार्म में कार्यरत थे, जो शुक्रवार की सुबह मध्यप्रदेश स्थित अपने गांव जाने के लिए रवाना हुए थे। जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर ग्राम सैगोना के पास नेशनल हाइवे में शुक्रवार को बाइक को ठोकर मारकर अज्ञात चालक वाहन सहित फरार हो गया। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं कुछ देर बाद दूसरे युवक की मौत हो गई। सिर पर गंभीर चोटें आई थी। दोनों के शव का पीएम होने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
आधार कार्ड से दोनों की पहचान दुर्गेश यादव पिता जनक यादव (26) ग्राम बोडरबाड़ी थाना मोतीनाला मंडला और दूसरे मृतक पहचान रामसिंह यादव पिता कैलाश यादव (20) ग्राम भीमा थाना बिछिया मंडला मध्यप्रदेश के तौर पर किया गया। दोनों रिश्ते में मामा-भांजा थे। दुर्गेश मामा व रामसिंग भांजा था। दुर्गेश के जेब में मिले आधार कार्ड के आधार पर पहचान किया गया। सडक़ हादसे में बेमेतरा पुलिस ने मर्ग कायम किया है।