बेमेतरा

बेमेतर, 17 जून। बैंक प्रबंधक के अथक प्रयास से भारतीय राष्ट्रीय भुगतान नियम द्वारा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग के खाताधारकों के लिए युपीआई सुविधा प्रारम्भ करने के लिए स्वीकृति दी है। बैंक के लगभग 5 लाख बचत खातेदारों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। खातेदारों को च्च् मोबाइल बैंकिंग च्च् के साथ-साथ न्यू सुविधा मिलने से शाखा में आहरण के लिए लंबे इंतजार से बचत होगी।
खातेधारक अब अपने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के एकाउंट से सीघे ऑनलाइन राशि ट्रांसफर के साथ-साथ बिल भुकतान जैसे बिजली बिल , मोबाइल रिचार्ज , डिस टीवी रिचार्ज , क्यू. आर.कोड स्कैन आदि महत्वपूर्ण कार्य अपने मोबाइल से कर सकेंगे।
इस सुविधा के माध्यम से किसान अपने बैंक खाते से किसी भी खाते में फोन पे , पेटीएम , गूगल पे , अमेजन पे आदि भुगतान ऐप के माध्यम से राशि ट्रांसफर कर किसी भी विक्रेता को आसानी से घर बैठे मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं।
ऐसे में अब इच्छुक किसानो को धान की राशि आहरण करने के लिए बैंक का चक्कर लगाना नहीं पड़ेगा।