बेमेतरा

बेमेतरा, 14 जून। साजा थाना में मोटरसाइकिल चोरी चोरी के जुर्म प्रकरण में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि प्रार्थी भेखुराम ठेठवार पिता दशरथ ठेठवार (32) साकिन केवतरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि लक्ष्मीनारायण चांडक साजा के दुकान में काम करता है जिसकी मोटर सायकल क्रमांक सीजी 25 5546 को लेकर हनुमंत कृपा फोटो फ्रेमिंग दुकान साजा में समान लेने गया था कि अज्ञात आरोपी द्वारा उपरोक्त मोटर सायकल कीमती करीबन 50 हजार रूपये को चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपी खोमलाल नेताम पिता चुनुराम नेताम (24)साकिन गाडाभाठा को ग्राम जांता अमलीडीह मोड के पास उक्त मोटर सायकल सहित पकडा गया। जिससे पुछताछ करने पर मोटर सायकल को चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी खोमलाल नेताम के पेश करने पर उपरोक्त चोरी गये मोटर सायकल को जप्त कर बरामद किया गया।
आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।