बेमेतरा

बेमेतरा, 14 जून। मंगलवार की सुबह जिला मुख्यालय निवासी युवक का रायपुर-बिलासपुर मार्ग में ग्राम बनसांकरा में हुए सडक़ दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई और दो युवक घायल हो गए। जिनको उपचार के लिए सिमगा अस्पताल से रायपुर भेजा गया। मृतक युवक का पहचान मनीष कुमार संतवानी के तौर पर किया गया। सिमगा पुलिस ने मृतक के पिता की रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर-सिमगा मार्ग में ग्राम बनसांकरा के पास एक सडक़ दुर्घटना में कार सवार एक युवक की मौत हो गई। बताया गया की हादसा कल सुबह हुई। जिसमें अज्ञात वाहन की ठोकर से कार नाले में जा घुसी। जिसमें कार सवार मनीष संतवानी (30) की मौत मौके पर ही हो गई। वहीं साथ बैठे युवक खिलेंद्र कुमार सिन्हा व हरिशरण कुमार को भी चोटें आई है ल सूचना पर पुलिस ने 108 की टीम ने सभी को उपचार के लिए सिमगा अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ पर उपस्थित डॉक्टरों ने मनीष की मौत होने की पुष्टि की।
वहीं अन्य दोनों घायल युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद मेकाहारा रायपुर भेजा गया।