बेमेतरा

दो पालियों में प्री बीएड व प्री डीएलडी की प्रवेश परीक्षा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 13 जून। प्रथम पाली में प्री बीएड परीक्षा ली गई। जिसमें कुल 3985 में से 3078 उपस्थित रहे। वही 906 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में प्री डीएलडी प्रवेश परीक्षा लिया गया। जिसमें 3648 में से 2632 उपस्थित रहे। वही 1016 अनुपस्थित रहे। जेवरा , जेवरी , बाबा मोहतरा व कठिया रांका के परीक्षा केंद्रों में यात्री बस नही मिलने पर ऑटो व दीगर वाहनों से पहुँचे परीक्षार्थि। सुबह की पाली बाले परीक्षार्थियों को करना पड़ा दिक्कतों का सामना।
छग ब्यवसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा रविवार को दो पालियों में प्री बीएड व प्री डीएलएड की प्रवेश परीक्षा आयोजित किया गया था। जिसके प्रथम पाली में प्री बीएड परीक्षा लिया गया। तथा दूसरे पाली में प्री डीएलएड की परीक्षा लिया गया।
व्यापम द्वारा आयोजित बीएड प्रवेश परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण प्रतिवेदन प्रथम पाली लक्ष्मण प्रसाद वैद्य महिला महाविद्यालय बेमेतरा कुल दर्ज 400 उपस्थित 307 अनुपस्थित 93 ,शास कन्या बेमेतरा कुल दर्ज 500 उपस्थित 370 अनुपस्थित 130 शा बालक बेमेतरा दर्ज 400 उपस्थित 293 अनुपस्थित 107 स्वामी आत्मानंद बेमेतरा दर्ज 300 उपस्थित 233 अनुपस्थित 67 ,ज्ञानोदय स्कूल बेमेतरा दर्ज 350 उपस्थित 287 अनुपस्थित 63 ,शा शाला बावामोहतरा दर्ज 300 उपस्थित 225 अनुपस्थित 75 इसप्रकार कुल दर्ज 2250 कुल उपस्थित 1715
अनुपस्थित 535 इसीप्रकार आयोजित डीएड प्रवेश परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण प्रतिवेदन द्वितीय पाली लक्ष्मण प्रसाद वैद्य महिला महाविद्यालय बेमेतरा कुल दर्ज 400 उपस्थित 277 अनुपस्थित 123 ,शास कन्या बेमेतरा कुल दर्ज 500 उपस्थित 343 अनुपस्थित 157 , शा बालक बेमेतरा दर्ज 400 उपस्थित 264 अनुपस्थित 136 ,स्वामी आत्मानंद बेमेतरा दर्ज 300 उपस्थित 234 अनुपस्थित 66, ज्ञानोदय स्कूल बेमेतरा दर्ज 350 उपस्थित अनुपस्थित 74 , शा शाला बावामोहतरा दर्ज 300 उपस्थित 241 अनुपस्थित 59 कुल दर्ज 2250 कुल उपस्थित 1635 अनुपस्थित 615 रहे।
परीक्षा केंद्रों में नकल प्रकरण व अन्य शिकायतें नहीं मिली
टीम प्रभारी अरविंद कुमार मिश्रा डीईओ ने बताया कि परीक्षा केंद्रों में नकल प्रकरण व अन्य शिकायतें नहीं मिली है। मिश्रा द्वारा 6 परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। नोडल अधिकारी हीरा गवर्ना द्वारा जिला मुख्यालय व जिला मुख्यालय से बाहर का परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। आशुतोष गुप्ता तहसीलदार बेमेतरा का उडऩदस्ता 5 परीक्षा केंद्र पहुँचा था। समस्त परीक्षा केंद्रों में पृथक-पृथक पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था।