बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 13 जून। कलेक्टर व एसपी निवास के आसपास धारदार हथियार लेकर लोगों के सामने लहराकर डराने वाले आरोपी को सिटी कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुँचकर आरोपी को धर दबोचा। आरोपी के पास से हथियार जब्त कर आर्म्स एक्ट के प्रकरण दर्ज किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम रेस्ट हाउस के सामने चौक में युवक द्वारा लोहे का धारदार गड़सा व चापड़ हाथ मे रखकर पास आने-जाने वाले लोगों को धारदार हथियार दिखाकर व लहरा कर लोगों को डरा रहा था। जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी युवक परमेश्वर साहू पिता दुर्गा साहू वार्ड क्रमांक 3 निवासी को मौके पर जाकर घेराबंदी कर युवक को लोहे के धारदार हथियार को लहराते हुए पकड़ा। युवक द्वारा अपने हरकत को जहां पर अंजाम दिया गया , वहाँ पर सामने में कलेक्टर निवास , करीब में वीआईपी रेस्ट हाउस व करीब में ही एसपी आवास है। पुलिस ने आरोपी से एक फुट लंबी पुरानी लोहे का धारदार हथियार जब्त किया है। आरोपी परमेश्वर साहू लोगों को धारदार हथियार दिखाकर व लहराकर लोगों में भय उत्पन्न करने पर धारा 35 , 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।