बेमेतरा

बेमेतरा, 12 जून। नगर के वार्ड 11 के सुने मकान में अज्ञात चोरों ने सोना-चांदी के जेवर व नगद पार कर दिया है। मामले में अपराध दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गंजपारा वार्ड क्रमांक 11 में सत्यम सोनी के सुने मकान के दरवाजे में लगे ताला तोडक़र घर अंदर घुसकर कमरे में रखे आलमारी का लॉक तोडक़र सोने-चांदी के जेवर सहित नगद रखे रकम को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया। चोरी की जानकारी सत्यम को वापस घर आने पर हुई। जिसके बाद तत्काल पुलिस को जानकारी दी गई। मौके पर पहुँची पुलिस ने जांच प्रारम्भ किया। बताया गया की अज्ञात चोर ने 4 से 5 कमरों के दरवाजे में लगे को तोडऩे का प्रयास किया पर सफल नही ही पाया। वहीं केवल एक कमरे में चोरी कर घर के पीछे रास्ते से दीवाल फांदकर भाग निकले।
मामले में प्रार्थी सत्यम सोनी (21) वार्ड 11 बाबा रामदेव वार्ड गंजपारा निवासी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी द्वारा घर का ताला तोडक़र घर के अंदर प्रवेश कर सोने-चांदी के जेवर कीमत 45 हजार रुपए एवं 50 हजार नगदी समेत कुल 95 हजार रुपए को चोरी कर ले जाने पर धारा 457 , 380 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।