बेमेतरा

सडक़ दुर्घटना में वृद्ध की मौत, एक घायल
12-Jun-2022 2:48 PM
सडक़ दुर्घटना में वृद्ध की मौत, एक घायल

वाहन में फंसे 300 मीटर तक घसीटा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 12 जून।
जिला मुख्यालय में कल सडक़ दुर्घटना में 60 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। हादसे के दौरान बाइक सवार अज्ञात वाहन की चपेट में आने बाद उसी में फंसा रह गया।

वाहन करीब 300 मीटर घसीटकर ले गया। सूचना पर पहुँचा 108 की टीम में बाइक सवार दो लोगों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुँचाया। जहाँ पर एक ब्यक्ति को डॉक्टरों ने मौत होने की पुष्टि की, वहीं दूसरा व्यक्ति को रायपुर भेजा गया। मृतक को तेंदुवा नवापारा का पंच होना बताया जा रहा है। नेशनल हाईवे में कोबिया चौक के पास बाइक सवार दो व्यक्ति चोवाराम लोधी ग्राम तेंदुवा नावापारा व दिनेश को सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने ठोकर मारते हुए अपनी चपेट में ले लिया। दोनों वाहन में फंस कर कुछ दूर घिसटते चले गए। पुलिस ने मृतक के परिजन के रिपोर्ट पर मर्ग कायम किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक चोवा राम व दिनेश दोनों अपने गांव के एक युवक की मौत होने के बाद शव का पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाये जाने पर जिला अस्पताल अपने वाहन से आ रहे थे कि हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने घायल की रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।


अन्य पोस्ट