बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 11 जून। पुलिस द्वारा गुम मोबाइल की खोज के लिए साइबर सेल बेमेतरा को लगाया गया। साइबर सेल टीम निरीक्षक प्रेम प्रकाश अवधिया, प्रधान आरक्षक मोहित चेलक, लोकेश सिंह, आरक्षक पंचराम घोरबंधे, विक्रम सिंह एवं अन्य थाना ,चौकी स्टाफ द्वारा हर संभव प्रयास कर कुल 21 नग विभिन्न कंपनियों के गुम मोबाइल की जानकारी प्राप्त कर खोज निकाले गये हैं इनकी कीमत करीबन 3 लाख रुपये आंकी गई है।
10 जून को मोबाइल स्वामियों को पुलिस कार्यालय में एसपी धर्मेन्द्र सिंह एवं एएसपी पंकज पटेल के द्वारा कुल 21 नग विभिन्न कंपनियों के गुम मोबाइल कीमती करीबन 3 लाख रुपये के मोबाइल को सुपुर्द किया गया। प्रार्थियों ने बताया कि मोबाइल खोने के बाद पाने की उम्मीद छोड़ दिये थे, ऐसे में मोबाइल पाकर वे काफी खुश है, उनके चेहरे पर खुशी साफ तौर पर देखी जा सकती थी, मोबाईल स्वामियों के द्वारा अपने गुम हुये मोबाईल को पुन: पाकर पुलिस विभाग के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया।