बेमेतरा

इलाज कराते पकड़ाया ईनामी नक्सली, निजी अस्पताल सील
10-Jun-2022 12:54 PM
इलाज कराते पकड़ाया ईनामी नक्सली, निजी अस्पताल सील

   एके हॉस्पिटल के डायरेक्टर से पुलिस पूछताछ   
  नक्सली को अस्पताल में भर्ती कराने में मदद करने वाले दो साथियों की तलाश जारी   
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 10 जून।
निजी अस्पताल में पेट दर्द का उपचार करा रहे ईनामी नक्सली को बेमेतरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। निजी अस्पताल की गतिविधियां संदिग्ध होने के कारण जिला प्रशासन ने अस्पताल को किया सील। इस अस्पताल में भर्ती 4 और मरीजों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में शिप्ट किया गया, अब जिला अस्पताल में इनका उपचार होगा। नक्सली के साथ मौजूद 10 साल के बालक और हॉस्पिटल के डायरेक्टर प्रवीण साहू से की जा रही है पूछताछ।

5 लाख के ईनामी नक्सली जयराम गुरूटी (28) कटनार को बेमेतरा एसपी धर्मेंद्र सिंह छवई ने रायपुर मार्ग स्थित एके मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में इलाज कराते गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सली कोयलीबेड़ा दलम नक्सली ग्रुप का एलओएस कमांडर है, जो पेट दर्द के इलाज के लिए तीन दिनों से अस्पताल में भर्ती था। गिरफ्तार नक्सली को अस्पताल में भर्ती कराने वाले दो साथियों को गिरफ्तार करने पुलिस टीम को सम्भावित स्थानों की ओर रवाना किया गया है।
आ गई थी शार्ट एनकाउंटर की नौबत

जानकारी के अनुसार नक्सली को गिरफ्तार करने के दौरान शार्ट एनकाउंटर की नौबत आ गई थी। जिसमें नक्सली ने बेमेतरा पुलिस अधीक्षक पर देशी कट्टा अड़ा दिया। उसके बाद पुलिस अधीक्षक व उसकी टीम ने कार्रवाई करते हुए नक्सली को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इलाज के दौरान नक्सली के साथ मौजूद करीब 10 साल के बालक और हॉस्पिटल के डायरेक्टर प्रवीण साहू को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ के लिए कोतवाली लाया गया है।

हॉस्पिटल से डीव्हीआर समेत अन्य रिकॉर्ड जब्त
कलेक्टर विलास भोस्कर सनदीपान के निर्देश पर हॉस्पिटल को सील करने बेमेतरा एसडीएम दुर्गेश वर्मा, तहसीलदार आरके मरावी समेत अन्य अधिकारी अस्पताल पहुंचे। इस दौरान पुलिस टीम ने अस्पताल से वीडियो फुटेज के लिए डीव्हीआर, ओपीडी, आईपीडी और अटेंडेंस रजिस्टर को जब्त किया है। प्रशासन की ओर से की गई कार्रवाई की पंचनामा रिपोर्ट बनाई गई।

रिकॉर्ड में डोमार सिंह सलधा के नाम से भर्ती था नक्सली
जानकारी के अनुसार ईनामी नक्सली अस्पताल के रिकॉर्ड में डोमार सिंह ग्राम सलधा के नाम से भर्ती था, जो पेट दर्द के इलाज के लिए अस्पताल आया था। इस तरह इनामी नक्सली का बेखौफ होकर बेमेतरा जिला मुख्यालय के प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराने का खुलासा होने से हडक़ंप मचा हुआ है। जिला मुख्यालय में इस मामले को लेकर चर्चा का बाजार गर्म रहा।

अंतागढ़ के सरकारी डॉक्टर ने बेमेतरा के अस्पताल में कराया भर्ती
नक्सली को गिरफ्तार कर बेमेतरा पुलिस कंट्रोल रूम लाया गया। जहां बेमेतरा व कवर्धा एसपी और बेमेतरा कलेक्टर समेत अन्य अधिकारी नक्सली से पूछताछ कर रहे थे, जिसमें बेमेतरा में इलाज कराने की मंशा और उसके मददगार की जानकारी ली जा रही है। कहीं नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की मंशा से जिला मुख्यालय आया था, इसकी जानकारी ली जा रही है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बस्तर जिला के अंतागढ़ चौकी मेडिकल आफिसर और उसके एक साथी ने ईनामी नक्सली को बेमेतरा के एके हॉस्पिटल में 7 जून को पेट दर्द के इलाज के लिए भर्ती कराया था। सरकारी डॉक्टर स्वयं के वाहन से नक्सली को बेमेतरा लेकर आया था। जहां डोमार सिंह ग्राम सलधा के नाम से नक्सली इलाज करा रहा था।

संयुक्त टीम ने नक्सली को किया गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार इनामी नक्सली की मोबाइल लोकेशन के आधार पर गिरफ्तारी संभव हो पाई है।  जिसमें रायपुर पुलिस को नक्सली का मोबाइल लोकेशन बेमेतरा जिला मुख्यालय मिला।  जिसे ट्रेस करते हुए रायपुर पुलिस बेमेतरा जिला मुख्यालय पहुंची और इसकी सूचना बेमेतरा एसपी को दी गई।  इसके बाद योजना बनाकर बेमेतरा एसपी के नेतृत्व में रायपुर और बेमेतरा पुलिस की संयुक्त टीम ने एके हॉस्पिटल से नक्सली को गिरफ्तार किया है।

 


अन्य पोस्ट