बेमेतरा

बेमेतरा, 4 जून। जिला मुख्यालय में आदिवासी, धोबी, सिन्हा और सेन समाज का भवन बनेगा। विधायक आशीष छाबड़ा ने नवीन भवन के लिए समाज की बधाई दी। उन्होंने कहा कि जिन समाजों की मांगों पर अभी स्वीकृति प्राप्त नहीं हुई है, वह भी जल्द ही स्वीकृति की जाएगी।
ज्ञात हो कि विगत दिनों जिला प्रवास पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा विभिन्न समाज के जनप्रतिनिधियों से विधायक आशीष छाबड़ा के नेतृत्व में भेंट मुलाकात कर जिले में निवासरत विभिन्न समाज की समस्याओं तथा सुझाव से अवगत हुए, जिसमें समाज के प्रतिनिधियों ने समाज की आवश्यकता तथा मांगों को प्रदेश के मुखिया के समक्ष रखा था। जिस पर भूपेश बघेल ने मांगों को पूरी करने का आश्वासन दिया था तथा घोषणा की थी। विधायक आशीष छाबड़ा ने घोषणाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए लगातार प्रयास किए, जिसका सुखद परिणाम अब मुख्यमंत्री घोषणा मदद से विभिन्न निर्माण कार्यों की स्वीकृति के रूप में सामने आने लगी है।
विधायक आशीष छाबड़ा ने बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणा अनुरूप जिला मुख्यालय में सर्व आदिवासी समाज हेतु मंगल भवन निर्माण के लिए ग्राम मटका में 20 लाख रुपए तथा सामाजिक भूमि पर बाउंड्रीवाल निर्माण हेतु 10 लाख रुपए तथा सर्व धोबी समाज के मंगल भवन निर्माण हेतु 20 लाख रुपए ऐसे ही सेन समाज के मंगल भवन निर्माण हेतु 20 लाख तथा सर्व सिन्हा समाज मंगल भवन निर्माण हेतु 20 लाख रुपए एवं मेमन समाज सामाजिक भवन जीर्णोद्धार हेतु 10 लाख रुपए यह सभी निर्माण आवंटित भूमि पर किए जाने हैं, साथ ही विधायक आशीष छाबड़ा ने बताया कि जिन समाजों की मांगों पर अभी स्वीकृति प्राप्त नहीं हुई है वह भी जल्द ही स्वीकृत की जाएगी।
विधायक आशीष छाबड़ा ने समाज के लोगों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया है, जिन्होंने सामाजिक समरसता का ध्यान रखते हुए समाज की मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए घोषणाओं को अपने वादे अनुरूप पूर्ण किया है, साथ ही विधायक आशीष छाबड़ा ने घोषणा पूरी होने पर लोक निर्माण विभाग मंत्री ताम्रध्वज साहू एवं कृषि मंत्री रविंद्र चौबे का भी आभार व्यक्त किया है, जिनके मार्गदर्शन में जन भावनाओं को पूरी किया जा सका है।