बेमेतरा

जिला सडक़ सुरक्षा समिति गठित
04-Jun-2022 7:00 PM
जिला सडक़ सुरक्षा समिति गठित

बेमेतरा, 4 जून। छग शासन परिवहन विभाग मंत्रालय के आदेशानुसार कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान ने एक आदेश जारी कर जिले में जिला स्तरीय सडक़ सुरक्षा समिति का गठन किया है। जिसमें समिति के अध्यक्ष कलेक्टर, समिति के सदस्यों में पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, कार्यापालन अभियंता लो.नि.वि. सडक़, क्षेत्रीय कार्यालय के प्रतिनिधि मोर्थ, परियोजना निदेशक एनएचएआई, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, वत्सला फाउण्डेशन दुर्ग रोड बेमेतरा, जिला परिवहन अधिकारी शामिल हैं।

 तथा समिति के सचिव कार्यपालन अभियंता लो.नि.वि. राजस्व राजमार्गों और प्रमुख जिला सडक़ों के राजमार्ग (एमडीआरएस) को बनाया गया है।


अन्य पोस्ट