बेमेतरा

जिला अस्पताल में हिपेटाइटिस मरीजों का वायरल लोड जांच की सुविधा प्रारम्भ
31-May-2022 2:58 PM
जिला अस्पताल में हिपेटाइटिस मरीजों का वायरल लोड जांच की सुविधा प्रारम्भ

बेमेतरा, 31 मई। मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी के प्रयास से अस्पताल के पैथोलॉजी विभाग ट्रू नाट लैब में जांच आरम्भ हो गई।
डॉ संतीश शर्मा पैथोलॉजिस्ट के नेतृत्व में 28 मई 2020 को लैब टेक्नीशियन को प्रशिक्षित किया गया। जिले में इस जांच पश्चात हिपेटाइटिस मरीजों का सरवेलेन्स और उपचार में प्रगति आएगा। जिला सरवेलेन्स अधिकारी डॉ ज्योति जसाती ने यह जानकारी दी। अभी तक यह जांच मेडिकल कालेज में हो पा रहा था जिससे मरीजों के निदान और उपचार में विलंब होता था।
 


अन्य पोस्ट