बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 7 मई। पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग बीएन मीणा के आदेशानुसार 6 मई को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी धर्मेन्द्र सिंह एवं एएसपी पंकज पटेल, एएसपी रामकुमार बर्मन, डीएसपी कमल नारायण शर्मा द्वारा जिले में कार्यरत आरक्षक ,महिला आरक्षक, आरक्षक लोकेश सिंह, येमन बघेल, दीनानाथ यादव, उमाशंकर ठाकुर, राजेश राजपूत, योगेश यादव, राजीव शर्मा, ओम प्रकाश मनहरे व महिला आरक्षक रीना गायकवाड को आरक्षक से प्रधान आरक्षक की योग्यता सूची वर्ष 2021 में लाये गये थे, जिन्हे आरक्षक से प्रधान आरक्षक की पी.पी. कोर्स उत्तीर्ण करने के पश्चात प्रधान आरक्षक के पद पर विभागीय पदोन्नति प्रक्रिया के तहत पदोन्नति प्राप्त आरक्षक को फित्ती लगाकर पदोन्नत किया गया।
साथ ही एसपी द्वारा शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। और कहा कि हम तब ही विभाग में बेहतर काम कर सकते है, जब हमें अपने परिवार जनों का सहयोग प्राप्त हो। इनकी तरक्की से पुरे परिवार जनों का भी सर गर्व से उठेगा और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा भी मिलेगी। इसके साथ ही उन्होने कहा कि पदोन्नति के साथ-साथ पदोन्नत हुए आरक्षको के उत्तरदायित्व में बढोत्तरी हुई है, इसी उत्तरदायित्व के अनुरूप अपने दक्षता एवं निष्ठा का पूर्ण ईमानदारी से उपयोग करते हुए समाज में कानून तथा शांति व्यवस्था बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायें।
अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा पंकज पटेल, अति.पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन, डीएसपी कमल नारायण शर्मा द्वारा भी पदोन्नति प्राप्त प्रधान आरक्षको को शुभकामनायें देते हुए बेमेतरा जिले की पुलिसिंग एवं आने वाली परिस्थितियों में सामन्जस्य बनाकर कार्य करने हेतु बताया गया।