बेमेतरा

खरीफ सीजन के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित
29-Apr-2022 3:59 PM
खरीफ सीजन के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित

बेमेतरा, 29 अप्रैल ।  खरीफ वर्ष 2022 हेतु जिला स्तर पर पयाप्त मात्रा में मानक स्तर के विभिन्न कृषि आदानों तथा बीज, उर्वरक, कीटनाशक, औषधि, कल्चर, जैव उर्वरक, सूक्ष्म तत्व, कीटव्याधि, अवर्षा, अल्पवर्षा, अधिक वर्षा इत्यादि परिस्थितियों में फसल क्षति की सतत् निगरानी एवं समीक्षा करने हेतु उप संचालक कृषि ने अधिकारी कर्मचारी को दायित्व सौंप कर जिला स्तर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है।

नियंत्रण कक्ष के लिए अनुविभागीय अधिकारी कृषि आरके सोलंकी 9425247405 नोडल अधिकारी बनाया गया है।
नोडल अधिकारी के मार्गदर्शन में नियंत्रण कक्ष का संचालन किया जायेगा। नियंत्रण कक्ष की कार्य अवधि कार्यालयीन समय में प्रात: 10:30 बजे से 5:30 बजे तक होगी।
नोडल अधिकारी विकासखण्डों से समन्वय स्थापित करते हुए प्रतिदिवस की प्रगति की जानकारी से वरिष्ठालय को ईमेल, दूरभाष के माध्यम से अवगत करायेंगे।


अन्य पोस्ट