बेमेतरा

वर्ड पॉवर चैंपियनशिप प्रतियोगिता
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 28 अप्रैल। स्थानीय विद्यालय स्वामी आत्मानंद शासकीय शिवलाल राठी अंग्रेजी माध्यम स्कूल बेमेतरा के होनहार छात्र विनायक साहू कक्षा दूसरी के राज्य स्तरीय वर्ड पावर चैंपियनशिप प्रतियोगिता में चतुर्थ स्थान प्राप्त करने पर बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक आशीष छाबड़ा ,जिले के जिलाधीश विलास भोसकर संदीपान, अरविंद मिश्रा जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा एवम विद्यालय के प्राचार्य सुदेशा चटर्जी समेत विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने सराहना करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की।
ज्ञात हो कि यह प्रतियोगिता निहार शांति आंमला, बोरीवली मुंबई के तत्वावधान लीप फॉर वर्ड की ओर से 24 अप्रैल को पांच राज्यों क्रमश: महाराष्ट्र झारखंड बिहार मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ से चयनित शीर्षस्थ छात्रों के मध्य आयोजित किया गया था। जिसके लिए विद्यालय की प्रधान पाठिका अनामिका रंजीत के साथ विनायक साहू मुंबई के लिए रवाना हुए थे।
प्रतियोगिता का स्तर काफी रोमांचक था।जिसमें छत्तीसगढ़ की ओर से विभिन्न प्रतियोगिता स्तरों को पार करते हुए स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय बेमेतरा के कक्षा दूसरी के छात्र विनायक साहू का चयन हुआ था।