बेमेतरा

बेमेतरा, 27 अप्रैल। विश्व भर में 25 अपै्रल को विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष इसका आयोजन थीम नवाचार के माध्यम से वैश्विक मलेरिया रोग के बोझ को कम करे और जीवन बचाएं पर आधारित है। इस अवसर पर कल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, जिला चिकित्सालय, समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं समस्त शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में मलेरिया दिवस का आयोजित किया गया।
जिसका उद्देश्य मलेरिया जैसे जानलेवा बीमारी के नियंत्रण रोकथाम व उपचार के संबंध में जनजागरूकता फैलाना है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. खेमराज सोनवानी द्वारा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मलेरिया बीमारी संक्रमित मच्छर के काटने से फैलता है। मलेरिया बीमारी के प्रमुख लक्षण तेज बुखार, बदन दर्द, सिर दर्द, उल्टी इत्यादि है, इन लक्षणों से पीडि़त मरीजों का तत्काल जांच कर समुचित ईलाज दिया जाना चाहिये।
जो कि सभी शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में नि:शुल्क उपलब्ध है।
साथ ही मच्छर एवं लार्वा स्त्रोत नियंत्रण गतिविधि के अंतर्गत जमे हुए पानी में मिट्टी का तेल एवं जला हुआ मोबिल ऑयल डालें, सामान्य मच्छरदानी को कीटनाशक से उपचारित कर उपयोग में लाएं कार्यक्रम में जिला स्वास्थ्य अधिकारी समस्त अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।