बेमेतरा

भक्त माता कर्मा संपूर्ण मानव समाज के लिए आदर्श- छाबड़ा
27-Apr-2022 3:42 PM
भक्त माता कर्मा संपूर्ण मानव समाज के लिए आदर्श- छाबड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 27 अप्रैल। 
ग्राम रेवे में ग्रामीण इकाई साहू समाज द्वारा आयोजित भक्त मां कर्मा जयंती समारोह में बतौर मुख्यअतिथि विधायक आशीष छाबड़ा शामिल हुए।
सर्वप्रथम भक्त माता कर्मा की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली कामना की।इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि भक्त माता कर्मा बाल्यपन से ही होनहार थी भगवान श्रीकृष्ण के प्रति समर्पित थे। भक्त माता कर्मा की भक्ति से प्रसन्न होकर शाक्षात भगवान श्रीकृष्ण माता कर्मा को दर्शन देने आये और माता कर्मा के हाथ से बना हुआ खिचड़ी भगवान श्रीकृष्ण ने खाये भक्त माता कर्मा ने अपनी अनुपम भक्ति से अन्याय के विरूद्ध संघर्ष तथा ईश्वर के प्रति श्रद्धा और विश्वास की शक्ति से परिचित कराया, भक्त माता कर्मा शक्ति एवं भक्ति की प्रतीक है,आजीवन शोषित पीडि़त एवं असहाय लोगों के हित के लिए कार्य करती रही, भगवान श्री कृष्ण के अनन्य भक्त माता कर्मा को साक्षात भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन किए जो उनकी भक्ति की शक्ति को प्रदर्शित करता है भक्त माता कर्मा साहू समाज ही नहीं संपूर्ण मानव समाजह्य के लिए आदर्श है,छत्तीसगढ के विकास में साहू समाज का महत्वपूर्ण योगदान है, साहू समाज मेहनत करने वाला और विकास की राह में आगे बढऩे की समाज है, प्रदेश की सरकार भक्त माता कर्मा,दानवीर भामाशाह के बताए हुए मार्गो में चल रही है,प्रदेश में सबसे बड़ी संख्या में हमारे साहू समाज की है,साहू समाज के भाई-बहने बड़ी संख्या में निवास करते है,बड़े समाज होने के नाते सभी समाजो को सीखने को मिलता है।

इस अवसर पर सूर्यकांत साहू ,टी आर साहू , हिरादेवी वर्मा, रामेश्वर देवांगन, लुकेश वर्मा ,भारत भूषण साहू, नवाज खान ,बल्लू सिंह राजपूत, महेत्तर राम साहू, नेतराम साहू , अमरसिंह साहू, घसीयाराम साहू,राजेश साहू, छगन साहू, तारण निर्मलकर, रामबिलास निषाद,अजय पांडे,द्वारिका साहू,मनोज साहू, रामाधार साहू, शत्रुहन साहू,बल्लू साहू, रेवाराम साहू,मनाराम साहू, विश्राम साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी समाज जन उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट