बेमेतरा

गृहमंत्री के कार्यक्रमों में नहीं गए विधायक बंजारे
27-Apr-2022 1:26 PM
गृहमंत्री के कार्यक्रमों में नहीं गए विधायक बंजारे

जिला कांग्रेस में खींचतान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 27 अप्रैल।
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का मंगलवार को नवागढ़ क्षेत्र में तीन स्थानों पर सामाजिक कार्यक्रमों में हेलीकॉप्टर से आना एवं इन तीनों कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश के संसदीय सचिव गुरदयाल सिंह बंजारे की अनुपस्थिति कांग्रेस में राजनीतिक गुटबाजी का एक नया रंग कल देखने को मिला। मंत्री साहू ने कल तीन कार्यक्रमों में भाग लिया। वहीं संसदीय सचिव गुरुदयाल बंजारे भी कल दोपहर 12.30 बजे अपने नवागढ़ स्थित कार्यालय से 15 गाडिय़ों के काफिले के साथ चंदनु थाने का उद्घाटन करने के लिए निकले। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने के बाद भी मंत्री एवं संसदीय सचिव का क्षेत्र में अलग-अलग कार्यक्रम होना कांग्रेस के राजनीतिक गुटबाजी का आगाज माना जा सकता है।

नवागढ़ क्षेत्र में मंत्री ताम्रध्वज साहू के तीन स्थानों के दौरे के साथ ही कल जिला मुख्यालय में जनपद अध्यक्ष कुमारी बाई जायसवाल के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित होना क्षेत्र की राजनीति भविष्य के लिए कांग्रेस के लिए शुभ संकेत नहीं माना जा सकता है। वहीं जनपद उपाध्यक्ष अपनी कुर्सी बचाने में सफल हो गए। जनपद अध्यक्ष नवागढ़ विधायक के समर्थक थे, वहीं जनपद उपाध्यक्ष बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा के समर्थक थे।

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद तत्कालीन मंत्री डीपी धृतलहरे के कार्यालय में नवागढ़ जनपद पंचायत के तत्कालीन अध्यक्ष चंद्रिका साहू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव था। जिसके बाद वर्ष 2003 के चुनाव में डीपी घृतलहरे का पतन प्रारंभ हुआ था। 19 वर्ष बाद जिला मुख्यालय की जनपद अध्यक्ष के खिलाफ कांग्रेस के तीनों विधायकों के रहते हुए पारित होना राजनीति की सबसे बड़ी राजनीतिक घटना मानी जा सकती है।

19 वर्ष पहले डीपी नवागढ़ में चंद्रिका साहू के उतरने के बाद वसुधा वैष्णव को अध्यक्ष बनाने में सफल हो गए थे, लेकिन बेमेतरा में अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद दो विधानसभा क्षेत्र में बंटी बेमेतरा जनपद अध्यक्ष की कुर्सी पर क्या कांग्रेस समर्थित अध्यक्ष बैठ पाएंगे, क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। ज्ञात हो कि बेमेतरा जनपद के 23 सदस्यों में 14 जनपद सदस्य नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से चुनकर आए हैं, वहीं 9 जनपद सदस्य बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र से चुनकर आए हैं।
जनपद अध्यक्ष की कुर्सी पर पुन: कांग्रेस समर्थित अध्यक्ष बैठ पाते हैं या नहीं यह नवागढ़ के विधायक गुरुदयाल बंजारे एवं बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा की प्रतिष्ठा का सवाल बना रहेगा।

नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में मंत्री साहू का दौरा एवं इन कार्यक्रमों में क्षेत्रीय विधायक बंजारे की अनुपस्थिति, जनपद अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित होने, कल ही यह दोनों प्रमुख राजनीतिक घटनाएं से कांग्रेस के गुटबाजी की खाई बनने के संकेत खुल कर दे रहे हैं, जो 18 माह बाद होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए शुभ संकेत नहीं माना जा सकता है। नवागढ़ विधानसभा में कांग्रेस की राजनीति में शांत पड़े राजनीति के प्याले में एक नया तूफान आने का संकेत दे रहे हैं।
कर्मा जयंती कार्यक्रम में पहुँचे ताम्रध्वज

विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नगपुरा, पुटपूरा में आयोजित भक्त माता कर्मा जयंती समारोह में ताम्रध्वज साहू गृह एवं लोक निर्माण मंत्री शामिल हुए। उनका एवं समस्त अतिथियों का हैलीपैड में विजय बघेल डायरेक्टर अंत्यावसायी सरकारी वित्त विकास निगम  ने गमछा एवं पुष्प गुच्छ पहनाकर भव्य स्वागत किया।

पुटपुरा बस्ती चौक के पास भक्त माता कर्मा मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा का लोकार्पण किया, कार्यक्रम में ज्ञानदास रात्रे, जावेद खान, शक्तिधर दिवान, संतोष साहू, गुरुभेज सिंह गुम्बर, भागवत साहू, बिसौहा राम साहू, लक्ष्मण साहू, राकेश साहू, सूरज साहू, भागवत साहू , ताराचंद भास्कर सहित साहू समाज के वरिष्ठ जल बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

 


अन्य पोस्ट